________________
शीर-प्रेक्षा
७
लार-ग्रन्थिया
अन्न नली
आमाशय
पायलोरिक छिद्र
-
पक्वाशय
क्लोम ग्रन्थि
छोटी आंत ।
बड़ी आंत
यकृत
अन्तःस्रावी ग्रन्थि-तन्त्र
अन्तःस्रावी ग्रन्थियां (Endocrine Glands) नलिकाविहीन होती हैं। उनके स्राव सीधे ही रक्त प्रवाह में छोड़े जाते हैं। वे पूरे शरीर में प्रवाहित होते हैं और उत्पादन-स्थान से सुदूर स्थानों तक अपना कार्य कर सकते हैं। अन्तःस्रावी ग्रन्थियां शरीर में बिखरी हुई पाई जाती हैं। इसके बावजूद इन सबका एक सक्षम तन्त्र बनता है, जो शरीर की अन्यान्य क्रियाओं में सम्पूर्ण संगति बिठाकर उनका सुचारु रूप से नियन्त्रण करता है।
मुख्य अन्तःस्रावी ग्रंथियां ये हैं-पाइनियल, पिच्यूटरी (पीयूष), थायरॉइड, परा-थाइरॉइड, थाइमस, एड्रीनल (अधिवृक्क), लेंगरहांस के द्वीप तथा
Scanned by CamScanner