________________
१२०
प्रेक्षाध्यान सिद्धान्त और प्रयोग प्रभावित करता है। यह मेलाटोनिन नामक हार्मोन एक अन्य सेरोटोनित नामक तत्रिका-संचारी के उत्पादन-मात्रा का निर्णय करने में सहायक होता है।
आभामण्डल
आभामण्डल क्या है ?
___ दो शब्द हैं-एक है भामण्डल और दूसरा है आभामण्डल। बहत प्राचीनकाल से संसार के सभी धर्मों में देवी, देवता, संत और अवतारी पुरुषों के चित्रों में उनके मस्तक के चारों ओर एक प्रकाश का वृत्त, जिसे भामण्डल (halo) कहा जाता है, दिखाने की परम्परा रही है। चित्रों में उन महापुरुषों के सिर के पीछे गोलाकार पीले रंग का एक चक्र-सा दिखाई
Scanned by CamScanner