________________
BASIA
Malisa
MINISANSAR
MahaDARASHTHER
hiqucw
गाथा परम विजय की
सेना घेरा डाले हुए थी। जम्बूकुमार बोला-'विद्याधरवर! नमस्कार! अब तुम अपना काम करो। मैं अपना काम करूंगा। मैं जाता हूं युद्धस्थल में। तुम मुझे नीचे उतार दो।'
विद्याधर बोला-'क्या कहते हो? अकेले जाओगे? इतने सुकुमार! इतने सुकोमल! इतनी छोटी अवस्था और सामने इतनी बड़ी सेना!' _ जम्बूकुमार बोला-'विद्याधरवर! चिन्ता मत करो, निश्चिन्त रहो। मैं क्या करता हूं, यह कल पता चल जाएगा। आज क्यों पूछते हो?'
विद्याधर ने मृदु स्वर में कहा–'कुमार! हम केरला की सीमा के पास पहुंच जाएं। उसके पश्चात् इस संदर्भ में कुछ सोचेंगे।'
विद्याधर का मन तो नहीं हो रहा है कि कुमार को भेजे पर वह उसे रोक भी नहीं पा रहा है। कल क्या होगा?