________________ जैन धर्म के मुख्य (सिद्धान्त) तत्व विज्ञान के आधार पर रचित हैं / जैसे जैसे पदार्थ-विज्ञान प्रगति करता जाता है, वैसे वैसे वह जैन धर्म के सिद्धांतो को सिध्ध कर रहा है / " डो. एल. पी. टेसीटोरी (इटाली) 'मुझे जैन धर्म के सिद्धान्त अत्यन्त प्रिय हैं / मेरी यह इच्छा है कि मृत्यु के पश्चात् अगले जन्म में मैं जैन कुल में जन्म लूं / ' ज्योर्ज बर्नार्ड शो बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध से पूर्व जैनधर्म के अन्य 23 तीर्थंकर हो चुके थे / इम्पीरियल गजेटियर ओफ इन्डिया जैन धर्म के विषय में भारतीय विद्वानों के मन्तव्यों अहिंसातत्व के सब से महान प्रचारक महावीर स्वामी ही थे / म. गांधीजी 'महावीर का सत्य संदेश हमारे हदय में विश्वबंधुत्व का शंखनाद करता है / / सर अकबर उदैरी वेदान्तादि अन्य शास्त्रों से पूर्व भी जैन धर्म का अस्तित्व था 250