________________ ( 10 ) वंश के प्रतिबोधक उपकेशगच्छचार्य थे और इनका गच्छ भी उपकेश गच्छ ही हैं। ____ उपकेशगच्छोपासक जातियां की गिनती लगानी इतनी दुर्गम है कि जितनी रत्नाकर के रत्नों की गिनती लगानी मुश्किल है पर विरात् 373 वर्ष में उपकेशपुर में जो बृहद्स्नात्र हुआ उस समय 18 गोत्र वाले स्नात्रीय बने थे। उन 18 गोत्रों का प्राचीन ग्रंथों में उल्लेख अवश्य मिलता है। किन्तु उपकेशपुर में बसने वाले दूसरे लोगों का क्या क्या गोत्र होगा ? तथा उपकेशपुर के अतिरिक्त अन्य ग्रामों नगरों में बसते हुए महाजन वंश के क्या क्या गोत्र होंगे ? एव कोरण्ट पुर रहकर आचार्य कनकप्रभसूरि आदि प्राचार्यों ने अजैनों को जैन बना कर महाजन (वंश की जो वृद्धि की थी उसके क्या क्या गोत्र थे ? इत्यादि पर इस विषय का सिलसिले वार कोई इतिहास नहीं मिलता है / संभव है इतने लम्बे समय में उस उत्कृष्ट उन्नति काल में और भी अनेक गोत्र होंगे ? किन्तु वर्चमान जितना पता मिला है उनको ही लिखकर संतोष करना पड़ता है क्योंकि दूसरा तो. उपाय ही क्या है ? यदि हम इस समय इतना भी नहीं लिखेंगे तो विश्वास है पिछले लोगों के लिए यह मसाला भी नहीं रहेगा। बस ! इस कारण ही हमने इन बातों को लिपिबद्ध करना समुचित समझा है। १-महाजनवंश एवं उपकेश वंश और ओसवंश की स्थापना और वृद्धि करने वाले उपकेश गच्छ में प्राचार्य रत्नप्रभसूरि, यक्ष देव सूरि, कक्कसूरि, देवगुप्तसूरि, सिद्धसरि / ककुदी शाखा के