________________
मिश्रबंधु-विनोद विवरण-नरियाद-निवासी। नाम-(१३३३) अजीतसिंह । ग्रंथ-बंसावली सोमवंशीरी। विवरण-राजपूताने के कवि हैं। नाम-(333) अत्ता कवि । ग्रंथ–स्फुट काव्य । विवरण-आपकी कविता भड़ौवा-संग्रह में मिलती है। उदाहरणबैठिए न पनघटा पैठिए न जल धाय,
रोधिए न बल पाय विद्या को सुधारिए ; गाइए न मग राग छाइए न परदेश,
जाइए न सूम द्वार बृथा गुन हारिए । बोलिए न फँठी बात खोलिए न ऐबन को,
डोलिए न खेत चढ़ि साहस सँभारिए ; अपने पराए को सिखाय चहे यारो कवि,
अत्ता को बचन यह मन में बिचारिए । नाम-(१३३४ ) अधीन (भागीरथीप्रसाद ), बाँकीभौली। ग्रंथ-शंभुपचीसी। विवरण-साधारण श्रेणी के कवि थे। नाम-(१३३४ ) अनुरागीदास । ग्रंथ-(१) डगडंडी, (२) दीनविरुदावली, (३) जुगल
विरुदावली, (४) गुरुविरुदावली, (५) भक्तविरुदावली । विवरण-आप कृष्णगढ़-राज्यांतर्गत गोध्याणा ग्राम-निवासी चारण
मनोहरदास के पुत्र थे। नाम-(१३३५) अनंगचूर पंडित । ग्रंथ-नवमंगल ।