________________
१०८०
मिश्रबंधु-विनोद ग्रंथ-भावनामृत । [प्र. त्रै. रि०] नृपकेलि कादंबिनी ।
[च० ० रि०] कविताकाल-१६०० के पूर्व । नाम-(१६३६ ) रमणलाल गोस्वामो । ग्रंथ-हितमार्गगवेषिणी । रचनाकाल--.१६०० के पूर्व । विवरण-राधावल्लभाय संप्रदायाचार्य । नाम-(१९३७) रघु महाशय । कविताकाल-१४०० के पूर्व । विवरण-इनके पद रागसागरोद्भव में हैं । नाम-(१९३८ ) रामजस । कविताकाल-१६०० के पूर्व । विवरण-इनके पद रागसागरोद्भव में हैं। नाम-(१९३९) रामराय राठौर। कविताकाल-१६०० के पूर्व । विवरण-साधारण श्रेणी। नाम-(१९४०) रायमोहन । कविताकाल-१६०० के पूर्व । विवरण-इनके पद रागसागरोद्भव में हैं। नाम-( १९४१ ) रूप सनातन । ग्रंथ-श्रृंगारसुख । कविताकाल-१६०० के पूर्व । [प्र० ० रि०] विवरण-इनके पद रागसागरोद्भव में हैं। कहते हैं कि रूप और
सनातन दो भाई थे । रूप रहते थे राधाकुंड पर और सनातन वृंदावन में।