SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 120
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०५० मिश्र बंधु - विनोद है । इनके भाव और भाषा दोनों प्रशस्त हैं। इनकी काव्यपटुता टीकाओं से विदित होती है । वर्तमानकाल में इन्होंने अपनी कविता पुराने सत्कवियों में मिला दी है । इनके शृंगारसंग्रह में घनश्रानंद के क़रीब १५० बाँके छंद मिलेंगे । इन्होंने अश्लील विषय के भी दो-चार छंद कहे हैं। हम इनकी गणना पद्माकर की श्रेणी में करेंगे । उदाहरण वा दिन ते निकसो न बहोरि कै जा दिन आगि दै अंदर पैठो ; हकित हूँकत ताकत है मन माखत मार मरोर उमैठो । पीर सहीं न कहौं तुम सों सरदार विचारत चार कुटैठो ; ना कुच कंचुकी छोरौ लला कुच कंदर अंदर बंदर बैठो । मनि मंदिर चंद्रमुखी चितवै हित मंजुल मोद मवासिन को कमनीय करोरिन काम कला करि थामि रही पिय पासिन को । सरदार चहूँ दिसि छाय रहे सब छंद करा रस रासिन को मन मंद उसासन लेन लगी मुख देखि उदास खवासिन को । ; ; - ( ( १८१० ) पूरनमल भाट उपनाम पूरन इनका जन्म संवत् १८७८ के लगभग हुआ । ये दरबार अलवर के कवि थे । कविता अच्छी की है। इनके पौत्र जयदेवजी अभी अलवर - दरबार में हैं। इनकी कविता साधारण है 1 उदाहरण - ललित लवंग लवलीन मलयाचल की, मंजु मृदु मारुत मनोज सुखसार मौलसिरी मालती सुमाधवी रसाल मौर, फौरन पै गुंजत मलिंदन को भार है । कोकिल कलाप कल कोमल कुलाहल कै, पूरन प्रतिच्छ कुहू कुहू किलकार है ; ;
SR No.032634
Book TitleMishrabandhu Vinod Athva Hindi Sahitya ka Itihas tatha Kavi Kirtan Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGaneshbihari Mishra
PublisherGanga Pustakmala Karyalay
Publication Year1929
Total Pages420
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy