SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 310
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * क्रोध की तरह विषय की लगनी भी आग हैं । क्रोध दिखता हैं, विषय की आग दिखती नहीं इतना अंतर हैं । विषय . की आग बिजली के शोर्ट जैसी हैं । दिखती नहीं लेकिन अंदर से जला देती हैं । . भगवान के गुणों के ध्यान से ही विषय की आग शांत होती हैं। 'विषय-लगन की अगनि बुझावत, तुम गुण अनुभव धारा; भई मगनता तुम गुण रसकी, कुण कंचन कुण दारा ?' ___ - पू. उपा. यशोविजयजी * भगवान स्वयं कहते हैं : मत्तः अन्ये मदर्थाश्च गुणाः। गुण मुझसे अन्य हैं और मुझसे अनन्य भी हैं । मैं ही हूं साध्य जिनका ऐसे गुण हैं । गुणवृत्ति से अलग एकान्तिक कोई मेरी प्रवृत्ति नहीं हैं । गुण, लक्षण आदि से भिन्न हैं । उदाः गुण का लक्षण अलग हैं । मेरा (आत्मा का) लक्षण अलग हैं । संख्याः द्रव्य एक हैं । गुण अनेक हैं । फलभेद : द्रव्य का कार्य अलग हैं । गुणों का कार्य अलग हैं । नाम : द्रव्य का नाम अलग हैं । गुणों के नाम अलग हैं। इन सब दृष्टि से गुण मुझसे भिन्न हैं । किंतु दूसरी दृष्टि से गुण और मैं एक भी हैं । क्योंकि गुणों का भी साध्य आखिर मैं हूं । गुण, गुणी के बिना कहीं रह नहीं सकते । (३२) सिव - मयल - मरुअ - मणंत - मक्खयमव्वाबाहमपुणरावित्ति - सिद्धिगइनामधेयं ठाणं संपत्ताणं । भगवान शिव, अचल, अरुज, अनंत, अक्षय, व्याबाधा और पुनरागमन रहित सिद्धिगति नाम के स्थान को प्राप्त हुए हैं । व्यवहार से भगवान का स्थान सिद्धशिला हैं, किंतु निश्चय से स्वस्वरूप ही हैं । वह (सिद्धिगति) सर्व उपद्रव से रहित होने से अचल हैं । शरीर-मन न होने के कारण पीडा न होने से अरुज हैं । क्षय न होने के कारण अक्षय हैं । २८०dooooooooooooooooooo
SR No.032620
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 04 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages420
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy