________________
मनफरा, वि.सं. २०५६
५-११-२०००, रविवार ___ कार्तिक शुक्ला - ९
* आत्मा स्वभावमें रहे तो सुखी रहती हैं । स्वाभाविक हैं : मनुष्य अपने घरमें सुखी रहता हैं । वह शत्रु के घरमें रहे तो क्या होगा ?
जैनशासनमें जन्म प्राप्त करके हमें यही जानना हैं : मेरा घर कौन सा हैं ? और शत्रु का घर कौन सा हैं ? ___ 'पिया पर - घर मत जावो ।'
- चिदानंदजी कृत पद ___'ओ प्रियतम ! पर घरमें मत जाओ । हमारे घरमें किस की कमी हैं कि तुम दूसरों के घर जाते हो ? सभी तरह से सुख होने पर भी पर-घर जाकर क्यों दुःखी होते हो ?' ऐसे चेतना चेतन को कहती हैं ।
घरमें जो मिलता हैं वह होटलमें कहाँ से मिलेगा ?
चेतन को चेतना के अलावा कौन समझा सकता हैं ? भगवान और गुरु तो समझा-समझाकर थक गये । इसलिए चेतना ही चेतन को समझाती हैं । पत्नी सब तरह बराबर होने पर भी पति परघरमें भटके उसमें पत्नी की ही बदनामी होती हैं न ?
(२४०0000000000000000000 कहे कलापूर्णसूरि - ४)