SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 196
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * भवनयोग और करणयोग का स्वरूप । वीर्य के आठ प्रकार हैं : योग : राजा अधिकारीयों को आदेश करता हैं उस तरह आत्मा आत्मप्रदेशों को कर्मक्षय के लिए कार्यशील बनाता हैं । वीर्य : दासी द्वारा कचरा फेंका जाता हैं, उस प्रकार कर्मों का कचरा फेंकना । स्थाम : दंताली (खेती का एक साधन) से कचरा खींचा जाता हैं, उस प्रकार क्षय करने के लिए कर्मों को खींचना । उत्साह : फौव्वारे से पानी ऊपर चढ़ाया जाता हैं उस प्रकार कर्मों को ऊंचे ले जाना । पराक्रम : छिद्रवाले छोटे कुंडरे में से तेल को नीचे ले जाया जाता हैं उस प्रकार कर्मों को नीचे ले जाना । चेष्टा : तपे हुए लोहेमें पानी की तरह कर्मों को सूखाना । शक्ति : तिलमें से तेल को अलग करने की तरह कर्मजीव का साक्षात् वियोग कराना । आत्म-तृप्ति का लक्षण वीर्य की पुष्टि हैं । आत्म-वीर्य की पुष्टि न हो तो थोड़ी-थोड़ी देरमें चित्त चंचल हुआ करता हैं, विचलित हो जाता हैं। ये योग वगैरह आठको तीनसे गुनते २४ भेद । उन २४ को प्रणिधान, समाधान, समाधि और काष्ठासमाधि के साथ गुनते ९६ भेद हुए । ९६ करण योग : तीर्थंकरो की तरह पुरुषार्थ से । ९६ भवन योग : मरुदेवी की तरह स्वाभाविक । कुल १९२ भेद । * मैंने कोई प्रक्रिया नहीं सीखी हैं, फिर भी प्रभुकी प्रसादी मिली हैं। वह भवन योगमें शायद जा सकती हैं, ऐसा अब समझमें आता हैं । * चिंतन मन का खुराक हैं । उसका अभाव वह मनका अनशन । चिता के अभाव से मानो मन नष्ट हो गया हो वैसा लगे वह उन्मनीकरण । अर्थात् मनकी मृत्यु । (ध्यान विचार - वाचना समाप्त) मी - - (१६६ mmmmmmmcomsomeomom कहे कलापूर्णसूरि - ४
SR No.032620
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 04 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages420
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy