SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * कुंडलिनी साधने की नहीं हैं, मात्र ज्ञाताद्रष्टाभाव के रूपमें देखनी हैं । प्राण द्वारा ज्ञान शक्ति आती हैं, उपयोग उंचाई पर जाता हैं, जब उर्ध्वगामी बनती हैं, फिर वह चेतना नीचे आती हैं । इस प्रकार आरोहण अवरोहण होता रहता हैं । * चलते समय कभी माईलस्टोन आने पर भी ध्यान न जाये तो कोई मंझिल नहीं आती ऐसा नहीं हैं । इसी तरह हमारी साधना में नाद, बिंदु, कला, वगैरह न दिखे तो चिता मत करना, प्रभु के पास नाद आदि के बिना भी पहुंच सकते 'जे उपाय बहुविधनी रचना, जोगमाया ते जाणो रे; शुद्ध द्रव्य गुण पर्याय ध्याने, शिव दीये प्रभु सपराणो रे ।' - पू. उपा. श्रीयशोविजयजी (६) परमकला योगशास्त्र के प्रथम प्रकाशमें आचार, चौथेमें कषाय-इन्द्रिय मनोजय के उपाय, पांचवे प्रकाशमें प्राणायाम, उसके बाद प्राणायाम की निरर्थकता बताकर अन्य ध्यान के उपाय बताये हैं । अभ्यास अत्यंत सिद्ध हो जाने के बाद अपने आप ही समाधि जागृत होती हैं। १४ पूर्वधरों को जो महाप्राणायाम - ध्यानमें होता हैं वह परमकला हैं । जिसे भद्रबाहुस्वामीने सिद्ध किया था । इस कालमें कुंडलिनी के अनुभव चिदानंदजी के पदोंमें देखने को मिलते हैं । उनका एक पद देखें : सोहं सोहं सोहं सोहं सोहं सोहं रटना लगीरी; इंगला पिंगला सुषमना साधके, अरुणपतिथी प्रेम पगीरी... अरुणपति = सूर्य । सूर्य अर्थात् शुद्ध आत्मा । वंकनाल षट् चक्र भेद के, दशम-द्वार शुभ ज्योति जगीरी; खुलत कपाट घाट निज पायो, जनम जरा भय भीति भगीरी । बिना अनुभव ऐसा लिखने की इच्छा ही नहीं होती । बिना अनुभव की वाणी देखते ही पता चल जाता हैं । आप सहजता (कहे कलापूर्णसूरि - ४00000000000000000000 १११)
SR No.032620
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 04 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages420
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy