SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 85
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पिटाराROIN aantaram Mindskand..... A पंन्यास पद प्रसंग, सुरत, वि.सं. २०५५ २५-३-२०००, शनिवार चैत्र कृष्णा-५ : बाकरथली भगवान महावीर के चतुर्विध संघ की संख्या सुन कर लगता है कि इतनी ही संख्या क्यों ? परन्तु ये सब नैश्चयिक (स्व गुण स्थानक में रहे हुए) समझें, तथा भगवान द्वारा प्रतिबोधित समझें । उनके शिष्यों के द्वारा प्रतिबोधित हों वह अलग । जब तक क्षायिकभाव न मिले तब तक क्षायोपशिक भावों की वृद्धि होनी चाहिये । अपुनर्बंधक होने के बाद ही यह सम्भव है। इसकी प्रतीति क्या ? बाह्य किसी पदार्थ के बिना ही उसे भीतर से स्वाद आता रहे वह । पू. हरिभद्रसूरिजी के ग्रन्थ पढ़ने पर लगता है कि, 'चार, पांच अथवा छः गुणस्थानक की बात छोड़ो, अपुनर्बंधक अवस्था भी अत्यन्त दुर्लभ है । हमारी सद्गति या दुर्गति हमारे वेष पर नहीं, अन्तरंग परिणामो पर निर्भर हैं । * दीक्षा ग्रहण करना अर्थात् मोह के विरुद्ध खुला युद्ध छेड़ना । इसमें तनिक भी गफलत की तो गये ।। * सेवा एवं विनय ऐसे गुण हैं जिनसे बिना परिश्रम किये सम्यग-दर्शन, सम्यग्-ज्ञान आदि प्राप्त होते हैं । सम्यक् चारित्र, (कहे कलापूर्णसूरि - २ 6000BOOooooooooooo ६५)
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy