________________
सावधानी रखने वाले हम चारित्र की चादर की सावधानी न रखें तो कैसे चले ? मोहराजा उस चादर को भले ही मलिन बनाने का प्रयत्न करे, परन्तु हम जागृत रहें तो उसका कुछ नहीं चलेगा । दर्शन मोहनीय समकित को और चारित्र मोहनीय चारित्र को मलिन बनाने वाले हैं ।
H
घड़ा
" घडाभाई ! मुंह की अपेक्षा आपका पेट अत्यन्त ही बड़ा है, तो ओपरेशन क्यों नहीं कराते ?"
पेट बड़ा है अत: उसमें कुछ समाता है । यदि इसका ओपरेशन हुआ तो आप प्यासे रहेंगे । सब जगह ओपरेशन नहीं कराये जाते, पगलो !
(कहे कलापूर्णसूरि २
-
कळ ४२१