SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 400
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * हमारे संसारी कुटुम्बी शिवराजजी लुक्कड़ हमें गृहस्थजीवन में लटके के साथ कहते - अक्षय ! तुम दीक्षा ग्रहण करते हो ? क्या है दीक्षा में ? गृहस्थ-जीवन में रहकर क्या साधना नहीं हो सकती ? भगवान महावीर के आनन्द एवं कामदेव जैसे श्रावकों ने भी दीक्षा ग्रहण नहीं की थी । आप उनसे भी बढ़ गये ? साधुओं को तो आप देखते हैं न ? दीक्षा अंगीकार करने के बाद क्या करते है ? परन्तु मैं दीक्षा ग्रहण करने के भाव में स्थिर रहा । साधु-जीवन में जो साधना हो सकती है वह गृहस्थ-जीवन में कैसे हो सकती है ? * इस जीवन में निश्चय कर ही लो कि मुझे भगवान प्राप्त करने ही हैं । इसके बिना रहना ही नहीं है । "धुआंडे धीजें नहीं साहिब, पेट पड्या पतीजे..." ऐसा प्रभु को कह दो । प्रणिधान (निर्धार, दृढ संकल्प) पक्का होगा तो सिद्धि कहां जायेगी ? मोहराजा का यही कार्य है - आपके निर्धार को तोड़ डालना । दीक्षा ग्रहण की तब अपना ध्येय क्या था ? और आज ध्येय क्या है ? बदल तो नहीं गया न ? मोह राजा की चाल सफल नहीं हुई न ? भगवान की और गुरु की कृपा के बिना मोहराजा की चाल से बचा नहीं जा सकता ।। आजका दिन तो अपूर्व है । नित्य वाचना ही सुनते हैं । आज तो भगवान स्वयं मिलने आये हैं जो हिमालय में प्रतिष्ठित होने वाले हैं । वाचना की बात का सीधा ही अमल हुआ । भगवान प्रति छ: माह के बाद (समुद्घात रूप में) मिलने के लिए आते ही हैं । हम कहां सम्मुख होते हैं ? खिड़की खुली होगी तो सूर्य आयेगा ही ।। हृदय खुला होगा तो भगवान आयेंगे ही । हम हृदय को बन्ध करके पुकारते हैं - "भगवान पधारो ।" परन्तु भगवान कहां आते हैं ? खिड़की बन्द हो तो सूर्य ( ३८० कहे कलापूर्णसूरि - २
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy