SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 371
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * एक बालक सातवी मंजिल से नीचे गिरता है, परन्तु नीचे खडे चार समर्थ पुरुष उसे जाली में पकड़ लेते हैं और वह बच जाता है । बाद में उसे गदेले पर सुलाते हैं । एक बालक अर्थात्, 'जीव' । सातवी मंजिल से गिरना वह 'मृत्यु' । चार समर्थ पुरुष दान आदि चार धर्म । (दुर्गति में पड़ते जीव को पकड़ लें उसे धर्म कहते हैं ।) गदेला सद्गति है । धर्म का कार्य ही यह है कि आपको समाधि प्रदान करके सद्गति में स्थापित करें । कई बार ऐसा भी होता है कि जीवन भर साधना की हो, परन्तु अन्त समय में हार जायें । उदाहरणार्थ - कण्डरीक । एक हजार वर्ष संयम का पालन किया, फिर भी अन्तिम ढाई दिनों के भयंकर दुर्ध्यान से वे सातवी नरक में गये । इसी लिए मृत्यु के समय समाधि पर इतना बल दिया जाता * यदि भावी उज्जवल करना हो तो भूत का विचार करना पड़ता है । भूत की ओर दृष्टिपात नहीं करने वाला व्यक्ति भावी को कदापि उज्जवल नहीं बना सकता । निगोद अपना भूतकाल है । निर्वाण अपना भविष्य काल है । निर्वाण में जाना है, परन्तु जायें कैसे ? वे कौन से कारण थे, जिन के कारण अनन्त काल तक निगोद में रहना पड़ा । यह भी गहराई से देखना चाहिये । अज्ञान, मोह एवं प्रमाद के कारण हम निगोद में रहे । अभी तक प्रमाद में रहेंगे तो निगोद में ही जाना पड़ेगा । * आज पू. उपा. प्रीतिविजयजी म.सा. की प्रथम स्वर्गतिथि है। चारित्र पर्याय में वे मुझसे बड़े थे । बड़े होते हुए भी आचार्य-पद के बाद भी वे मुझे वन्दन करते । मैं इनकार करता तो भी वे वन्दन करते । मन्द-कषायता, भद्रिकता, सरलता आदि उनके गुण थे । (कहे कलापूर्णसूरि - २Booooooowwwwwwww ३५१)
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy