________________
पू. कनकसूरिजी, पू. देवेन्द्रसूरिजी आदि प्रतिक्रमण आदि की विधि के चुस्त आग्रही थे । इन छोटे बाल मुनियों को तो (पू. कलाप्रभसूरिजी, पू. कल्पतरुविजयजी) तब अत्यन्त छोटे थे । उन्हें नींद आ जाती तो कई बार पुनः प्रतिक्रमण कराया था ।
क्या आप खड़े-खड़े प्रतिक्रमण करते हैं ? मांडली में करते हैं ? क्या आप विधि पूर्वक करते हैं ?
अविधि से किये गये अनुष्ठान फलदायी नहीं बनते ।
मरणान्त कष्ट सहन करने वाला योद्धा ही युद्ध में जा सकता है, जीत सकता है । यहां भी अभी समय कष्ट सहेंगे तो ही मृत्यु में समाधि रहेगी ।
हे प्रभु !
तू अंधकार में दीपक है । तू निर्धन का धन है ।
तू भूखे का अन्न है ।
तू प्यासे का जल है ।
तू अन्धे की लकड़ी है । तू थके व्यक्ति की सवारी है ।
तू दुःख में धैर्य है ।
तू विरह में मिलन है । तू जगत् का सर्वस्व है ।
कहे कलापूर्णसूरि २
-
कळळ २९७