________________
वढवाण, वि.सं. २०४७
८-५-२०००, सोमवार वैशाख शुक्ला - ५ : पालीताणा
* हम संसारी जीव हैं अतः मृत्यु के बिना छुटकारा नहीं है । तो क्या कुमौत मरें ? कि समाधिपूर्वक मरें ? मृत्यु के समय जिसके साथ जन्म से सम्बन्ध है, उस देह तक का भी परित्याग करना होगा ।
पहले से ही ऐसा जीवन जीना चाहिये कि मृत्यु के समय समाधि प्राप्त हो । स्वयं अपनी ओर से कष्ट खड़े करने से मृत्यु के समय समाधि रह सकेगी ।
* चारित्र में दोष लगाना अर्थात् नाव में छेद करना । हमारा जहाज सागर में चल रहा है कि किनारे पहुंच गया ? सागर में तैरते जहाज में छेद पड़े तो स्वयं तो डूबेगा ही, परन्तु जहाज में जो बैठे हों वे सभी डूबते हैं ।
हम जितने दोष लगाते हैं उन्हें देखकर दूसरे भी वे दोष लगाते हैं । शास्त्रीय भाषा में उसे अनवस्था दोष कहते हैं, और आप यदि उत्तम प्रकार का चारित्र पालन करो तो उसे देखकर दूसरे भी वैसा पालन करें तो उत्तम परम्परा चले ।
हमें कैसे उत्तम गुरु मिले हैं कि उन्हें देखकर भी चारित्र
२५८ WOOOOOळ
९
कहे कलापूर्णसूरि - २