________________
दक्षिण भारत में शान्तिस्नात्र
२-५-२०००, मंगलवार वै. कृष्णा-१३ : पालीताणा
* अनन्त करुणा-सागर भगवान महावीर स्वामी ने कर्म से जकड़े हुए जीवों को इस संसार में तनिक भी सुख नहीं होने का कहा है ।
संसार में सुख खोजना अर्थात् रेगिस्तान में पानी खोजना, मृगतृष्णा में पानी खोजना ।
हिरन दूर-दूर देखता है - कितना पानी ! मैं वहां जाऊंगा और अपनी प्यास बुझाऊंगा। बहुत दौड़ता है परन्तु पानी नहीं मिलता । शायद थोड़ी दूरी पर पानी होगा - यह सोचकर वह पुनः दौड़ता है, परन्तु पानी नहीं मिलता । उसी प्रकार से विषय हमें अत्यन्त दौड़ातें हैं परन्तु सुख प्रदान नहीं करते ।
* संसार का स्वभाव दुःखमय है उस प्रकार धर्म का स्वभाव सुखमय है । इन जीवों को आनन्द प्रदान करने के लिए ही भगवान का अवतार है । 'जगानंदो' प्रभु का ही विशेषण है । जब तक राग-द्वेष होता है तब तक केवलज्ञान नहीं होता । ये राग-द्वेष ही अपनी आत्मा को मलिन बनाते हैं। ये ही अपने आनन्द को रोकते
हैं ।
(२३२ 0amasoo
m
कहे कलापूर्णसूरि - २)