________________
तो हाथ में है । प्रयत्न करते रहें । अपने आप ज्ञान बढ़ेगा । कदाचित् न बढ़े तो भी क्या ? आपका प्रयत्न तो निरर्थक नहीं है । इस ग्रन्थकार का कथन हैं कि कदाचित् आप पूरे दिन में एक गाथा, अरे आधी गाथा भी कर सकते हो तो भी प्रयत्न करना बंध मत करना ।
* आप ज्ञान में पुरुषार्थ करते है, स्वाध्याय करते रहते हो, तब प्रति पल ढ़ेर सारे कर्मो का क्षय करते रहते हो, यह न भूलें । (गाथा ९१)
बहु कोडी वरसे खपे, कर्म अज्ञाने जेह;
ज्ञानी श्वासोच्छ्वासमां, करे कर्मनो छेह..
ज्ञान की यह महिमा जानने के बाद आप ज्ञानी बनना चाहेंगे या अज्ञानी ? आप पसन्द कर लें ।
भ
कार्य सिद्धि हेतु सात सोपान
१. क्या चाहिये ? कैसा बनना है ? स्पष्ट करें ।
२. ध्येय को बार-बार न बदलो ।
३. संकल्प को श्रद्धा के जल से सिंचन करते रहें, परमात्मा पर परम श्रद्धा रखें ।
४. तदनुसार मानस चित्र खडा करें ।
५. मानस चित्र में मन स्थिर करें ।
६. मानस चित्र में जो आप चाहते हैं, वह वर्तमान काल में बन रहा है उस प्रकार देखें ।
७. वैसा ही बना है, उस प्रकार जीवन जिए ।
कहे कलापूर्णसूरि २ क
WWW १७३