________________
जैन-विभूतियाँ
363 सरकार को लौटा दिया। आपने समाज की अनैक शैक्षणिक और हितकारी संस्थाओं एवं प्रवृत्तियों को प्रोत्साहन किया। राष्ट्रीय काँग्रेस को दिल खोलकर राष्ट्रीय समृद्धि के लिए धन दिया। कवि गुरू रविन्द्रनाथ ठाकुर, सी.एफ. एन्डूज, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, प्रसिद्ध चित्रकार गगनेन्द्रनाथ एवं अवनीन्द्रनाथ टैगोर, नन्दनलाल बोस, प्रसिद्ध वैज्ञानिक श्री जगदीशचन्द्र बसु एवं प्रसिद्ध इतिहासकार जदुनाथ सरकार से आपके अच्छे व्यक्तिगत सम्पर्क रहे । आपकी धर्मपत्नि श्रीमती सरलाबेन भी विदेशी वस्त्रों एवं शराब की दुकानों पर धरना देते हुए जेल गई। सन् 1967 में आप दिवंगत हुए।
Sube
HYSI
M