________________
तस्वीर परिचय _बहुरत्ना वसुंधरा भाग ३ - ४ (संयुक्त) का विमोचन करके जनता को दर्शन कराते हुए... अनुमोदना समारोह के माननीय मुख्य अतिथि विशेष एवं श्री आणंदजी कल्याणजी पेढी के प्रमुख श्री श्रेणिकभाई कस्तूरभाई शाह । ____बहुरत्ना वसुंधरा भाग-२ का विमोचन वि.सं.२०५३ के अषाढ शुक्ल २ के दिन इसी स्थान में तपस्वीरत्न प.पू.आ.भ. श्री नवरत्नसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा के शंखेश्वर आगम मंदिर में चातुर्मास प्रवेश के समय विशिष्ट प्रभुभक्त श्री गिरीशभाई महेता के कर कमलों से हुआ था ।
भाग-१ का प्रकाशन वि. सं. २०५२ में हुआ था ।
तस्वीर परिचय बहुरत्ना वसुंधरा भाग १-२-३-४ संयुक्त का विमोचन करके जनता को दर्शन कराते हुए अनुमोदना समारोह के माननीय अतिथि विशेष... श्री अखिल भारत अचलगच्छ जैन संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं श्री अखिल भारत जैन श्वेताम्बर कोन्फरन्स के वर्तमानकालीन अध्यक्ष श्री किशोरचंद्रजी मिश्रीमलजी वर्धन (भीनमालवाले) ___ उपरोक्त दोनों महानुभावोंने इस आयोजन की, प्रस्तुत किताबकी एवं इसमें वर्णित आराधक रत्नों की भूरिशः हार्दिक सराहना की थी।
प्रस्तुत पुस्तक के अलग अलग भागों की ३ किताबों के करीब १००० से अधिक सेट पूज्य साधु-साध्वीजी भगवंतों को सादर भेंट के रूपमें भिजवाये गये थे । चारों भाग के संयुक्त पुस्तक की करीब २५० से अधिक प्रतियाँ विविध ज्ञानभंडारों को भेंट के रूपमें भिजवायी गयीं थीं ।