________________
९८
५२
बहुरत्ना वसुंधरा : भाग
मासक्षमण और सिद्धितप करनेवाले रमेशभाई बाढेर (मोची)
१
वि. सं. २०४१में धर्मचक्र तप प्रभावक प. पू. पंन्यास प्रवर श्री जगवल्लभविजयजी गणिवर्य म.सा. (हाल आचार्यश्री) का चातुर्मास धंधुका नगरमें हुआ था । तब उपाश्रयकी खिड़कीमें से आते हुए बरसात के पानी को रोकने के लिए अग्रणी श्रावक की सूचनासे रमेशभाई मोची प्लास्टीक बाँध रहे थे । उसी समय म. सा. एक जैन युवक को धर्मचक्र तप करने के लिए प्रेरणा दे रहे थे । उस युवकने तो इस प्रेरणा का अस्वीकार किया मगर मोची युवकने यह सुनकर स्वयं कहा कि 'महाराज साहब । मैं तैयार हूँ इस तपको करने के लिए ।
1
म.सा. ने कहा कि 'हररोज उपाश्रयमें रहकर यह तप और इसकी आराधना करनी होगी । रमेशभाई ने स्वीकार किया । धर्मचक्र तपकी भावनासे प्रथम अठ्ठम तपका पच्चक्खाण लिया । अठ्ठम तप एकदम आसानी से हो जाने से उनके हृदयमें मासक्षमण करने के भाव जाग्रत हुए । म.सा. ने उनकी भावनाको प्रोत्साहन दिया और तीन तीन उपवासके पच्चक्खाण लेते हुए निर्विघ्नतासे मासक्षमण तप उपाश्रयमें रहकर ही परिपूर्ण किया ।
दूसरे चातुर्मासमें उन्होंने ४२ दिनका सिद्धितप भी कर लिया । अब वे प्रतिदिन नवकारसी - चौविहार और जिनपूजा भी करते हैं । सुपात्रदान का लाभ लेते हैं । कुल परंपरागत मोचीका व्यवसाय करते हुए अपनी आजीविका चलाते हैं ।
रमेशभाई की आराधना और उनको आराधनामें जोड़नेवाले पूज्यश्री की भूरिशः हार्दिक अनुमोदना ।
पता : रमेशभाई गोविंदभाई बाढेर ( रवि फूट वेर), मु.पो. धंधुका, जि. अहमदाबाद (गुजरात).