________________
या पान तक लगातार एकाशन तय करने के बाद कुटुंशीजनों
बहुरत्ना वसुंधरा : भाग - १
डेढ साल तक लगातार एकाशन तप करने के बाद कुटुंबीजनों के आग्रह से पिछले १० सालसे बियासन तप करते हैं ।
केवल १३ महिनों में तीनों उपधान तपकी आराधना की है। चातुर्मास में हरी वनस्पति का त्याग करते हैं । सालमें दो बार केश लुंचन करवाते हैं।
कई वर्षों से पति - पत्नी दोनोंने ब्रह्मचर्य व्रत विधिपूर्वक अंगीकार किया है । मुनि की तरह संथारे के ऊपर ही शयन करते हैं ।
२५ बार छ:'री' पालक संघों में शामिल होकर अनेक तीर्थों की यात्राएँ की हैं।
सुरेन्द्रनगर जाने का अवसर हो तब दानुभाई को सचमुच मिलने जैसा है ।
पता : दानुभाई रवाभाई गोहील भगीरथ टेलीकोम, वासुपूज्य स्वामी बड़े जिनालय के पास, मु.पो. जि. सुरेन्द्रनगर (गुजरात) पिन : ३६३००१.
सार्मिक भक्ति के लिए बेजोड़ दृष्टांत त्य
लक्ष्मणभाई (नाई)
जोधपुर (राजस्थान) में पिछले कई वर्षों से, अहोरात्रका अधिकांश समय उपाश्रयमें ही व्यतीत करनेवाले लक्ष्मणभाई ( उ. व.६२) जाति से नाई होने के कारण व्यवसाय के रूपमें लोगोंके बाल काटते काटते सत्संग के प्रभावसे जैनधर्म में ऐसे ओतप्रोत हो गये हैं कि अब तो वे दिन-रात विविध आराधनाओं के द्वारा अपने कर्मोंको काटने का ही व्यवसाय मुख्य रूपसे कर रहे हैं !
प.पू.आ.भ. श्रीमद्विजय रामचंद्रसूरीश्वरजी म.सा., प.पू.आ. भ. श्रीमद् विजय भुवनभानुसूरीश्वरजी म.सा. एवं प. पू. पंन्यास प्रवर श्री