________________
• जिसके दिल में श्री नवकार, उसे करेगा क्या संसार?
माताजी के पूरे शरीर में जहर फैल गया। 4-5 डॉक्टर इकट्ठे होकर तात्कालिक उपचार करने लगे। उन्होंने ऐसी दवाएं चालु कीं कि पेशाब के द्वारा जहर निकल जाये। डॉक्टरों ने कहा कि 24 घंटों में जहर निकल जायेगा, तो फिर चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी। मैंने इन चौबीस घंटो के दौरान नवकार महामंत्र का स्मरण चालु रखा। दूसरे दिन माताजी की तबीयत में सुधार लगा। डॉक्टरों को आश्चर्य लगा। मुझे लगा कि यह नवकार मंत्र का प्रभाव है। मेरे माताजी हमेशा नवकार मंत्र की 2-3 मालाएं गिनते थे । वे उसके बाद 14 वर्ष अच्छी तरह से जीये। उन्होंने दि. 15-9-94 के दिन नवकार मंत्र बोलते-बोलते बिना किसी तकलीफ से, प्रभु का स्मरण करते-करते देह त्याग दिया।
(3) दूसरी एक घटना है रिश्तेदार बहिन की। वह अपरिणित है। वह अपने मातापिता एवं चार भाइयों के साथ रहती थी। खुद नौकरी करती थी। चार भाई भी नौकरी-व्यवसाय में कमाने लगे। वह अलग-अलग स्थान पर चलते बने। इस प्रकार इस बहिन पर घर (माता-पिता) की जिम्मेदारी आ गयी। उसकी नौकरी की कमाई से घर चलाना मुश्किल हो गया। इससे उन्हें तनाव रहता था। 'अब क्या होगा ?' वैसा मुझे कहा। मैंने उसे कहा कि, " चिन्ता मत करना। प्रतिदिन सवेरे 21 नवकार मंत्र का स्मरण करना, तुम्हारी सभी मुश्किलों का अन्त आ जाएगा।" वास्तव में ऐसे एक माह तक जाप करने से अचानक चार भाइयों में से एक भाई ने आकर बताया कि मैं घर की जिम्मेदारी निभाऊँगा। हर महिने तुम्हें नियमित रकम दूंगा । इस भाई की भी नौकरी में तरक्की हुई और अच्छी तनख्वाह मिलने लगी।
उन्होंने कहा: 'वास्तव में नवकार मंत्र का चमत्कार है। '
आज मेरी उम्र 70 वर्ष की है। मैं कर सलाहकार वकील हूँ। मेरे दिन-प्रतिदिन के अनुभवों के आधार पर किसी भी अधिकारी के आगे किसी व्यापारी का केस उलझने वाला हो और अधिकारी ज्यादा परेशान करे, उस दौरान मैं मन में नवकार मंत्र का जाप चालु ही रखता हूँ और
317