________________
-जिसके दिल में श्री नवकार, उसे करेगा क्या संसार? उसके प्रभाव से सभी को नया जन्म मिल गया। उसकी स्मृति तो सभी के लिए अविस्मरणीय घटना बन गई!
अमरीका में अजायबी
ऐसा ही एक चमत्कार चार वर्ष पूर्व अमरीका देश में हुआ। इसकी हकीकत एक भाई के पास से सुनने को मिली।
हिन्दुस्तान के हीराचंदभाई एक अच्छे श्रावक! वह काफी समय से अमरीका में रहते हैं। उनको भी अशातावेदनीय कर्म के प्रभाव से ऐसे ही किसी प्राणघातक रोग ने जकड़ा। उन्होंने बहुत इलाज करवाये, परंतु परिणाम अच्छा नहीं आया। रोग रात-दिन बढ़ता ही जा रहा था।
अंत में ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ी। ऑपरेशन बहुत जोखिम | भरा था। डॉक्टरों ने कह दिया था कि, 'इस भाई के बचने की कोई संभावना नहीं है।'
फिर भी बचाने का उनका प्रयास पूरा ही था। किंतु ऐसे प्रत्येक ऑपरेशन से पहले रोगी के पास से उसके हस्ताक्षर CEMATION FORM (गुलाबी कार्ड) पर करवाये जाते हैं। जिससे शायद न बच सके तो डाक्टरों की जबाबदेही न रहे।
इस प्रकार, ऑपरेशन के पूर्व की यह औपचारिकताएं निपटाकर उन भाई को ऑपरेशन टेबल पर लिया गया। ऑपरेशन रूम बंद कर ऑपरेशन की शुरूआत की। बाहर बैठे हुए उनके सभी सगे-संबंधी, पत्नी-पुत्र आदि उदासीन होकर अंतर से भगवान को प्रार्थना कर रहे थे। क्योंकि जीवन-मृत्यु का प्रश्न था।
किंतु ऑपरेशन करवाने वाले वह भाई नवकार मंत्र के आराधक थे। उनको नवकार के प्रति बहुत श्रद्धा थी। उन्होंने तो इसलिए ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश के साथ ही, 'जो होने का होगा वह होगा, ऐसा मानकर नवकार मंत्र का जाप अविरत रूप से चालु कर दिया था। ऑपरेशन रूम
217