SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 568
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The **Sri Sutra Kritanga Sutra** states that a substance is identified by its distinctness from other substances. In this regard, we consider whether the special qualities that possess specific intelligence are dependent on any other special quality. If they are dependent on another special quality, it cannot be said so because this dependence will continue indefinitely, leading to the fallacy of infinite regress. Therefore, just as special qualities possess specific intelligence without other special qualities, similarly, specific intelligence can be attributed to substances like dravya (matter). Then why should a separate substance called "special quality" be considered besides dravya? We also accept that special qualities are not distinct from dravya, because all substances are generally characterized by special qualities. The Vaisheshika school believes that special qualities are eternal and reside in dravya, and they are also final, residing in everything. There are four types of eternal dravya: atoms, liberated souls, and liberated minds. Special qualities exist in these. This statement is arbitrary, illogical, and incomprehensible. It is merely an explanation given by them. In Vaisheshika philosophy, a substance called "samavaya" (inherence) is considered. It is said that "samavaya" is the cause of perception in substances that are mutually dependent and inseparable. It is eternal and one. Considering it eternal would make all the inherents eternal. If the inherents are considered non-eternal, then "samavaya" would also be non-eternal because the inherents are its basis. Due to the oneness of "samavaya," all inherents would be considered one, which would create a difficulty. If the inherents are considered many, then "samavaya" would also be many. In Vaisheshika philosophy, "samavaya" is accepted as a relation. Relation is dualistic, existing in two. Therefore, due to the difference between a stick and the one holding the stick, the substances that are its basis are considered to be mutually dependent and not independent. When a mat is created from long grass, the form of the grass is destroyed and the form of the mat is produced. This is similar to the transformation of milk into curd. Thus, the arrangement of substances accepted by Vaisheshika philosophy is not properly established. Now, the principles of Sankhya philosophy are presented. According to Sankhya philosophy, creation arises from the union of prakriti (nature) and atma (soul) or purusha (consciousness). The state of equilibrium of sattva guna (quality of goodness), rajo guna (quality of passion), and tamo guna (quality of darkness) is called prakriti. From prakriti, mahat (intellect) is produced. From mahat, ahamkara (ego) is produced, and from ahamkara, eleven senses and five tanmatras (subtle elements) are produced. From the five tanmatras, five mahabhutas (gross elements) are produced. The nature of purusha-atma is consciousness. It is not an agent, it is devoid of qualities, and it is the experiencer. According to Jain philosophy, sattva and other qualities, which are mutually contradictory, are inherent in prakriti and cannot exist together without a regulating quality. Just as black and white colors cannot exist together without a regulator, similarly, mahat and other modifications cannot be produced from prakriti without a cause for the production of heterogeneity. Therefore, in Sankhya philosophy, there is no cause for the production of heterogeneity in prakriti. Hence, nothing other than itself can be produced from prakriti, and heterogeneity cannot arise. Due to the non-agency of the soul, it is incapable of doing anything. If it is assumed that there is inherent heterogeneity in prakriti, then it would be without a cause. In such a situation, sattva-substance would either be eternal or non-eternal. It is said that if heterogeneity is accepted to arise in prakriti without any other cause, then all substances would be either real or unreal because substances are real or unreal depending on the cause. Mahat and ahamkara are not different from sensation because the knowledge "I am happy," "I am unhappy" is the same as intellect, determination, or ego. Intellect and ego are attributes of the soul because they are like holes. They are not modifications of inert prakriti. (540)
Page Text
________________ श्री सूत्रकृताङ्ग सूत्रम् एक पदार्थ की अन्य पदार्थों से व्यावृत्ति-अलग पहचान प्राप्त होती है । उस संबंध में विचार करते हैं-उन विशेषों में जो विशेषात्मक बुद्धि होती है वह क्या किसी अन्य विशेष पर टिकी हुई है । यदि वह अपर विशेषकिसी अन्य विशेष पर आश्रित है, ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि आगे से आगे यह आश्रितता का प्रसंग चलता रहेगा जिससे अनवस्था दोष उपस्थित होगा । इसलिये जैसे अन्य विशेषों के बिना भी विशेषों में विशेष बुद्धि होती है, उसी प्रकार द्रव्यादि में भी विशेष बुद्धि मानी जा सकती है । फिर द्रव्यादि के अतिरिक्त विशेषनामक पृथक् पदार्थ क्यों माना जाय । द्रव्यों से अव्यतिरिक्त-अपृथक् विशेष तो हम भी स्वीकार करते हैं, क्योंकि सभी पदार्थ सामान्य विशेषात्मक है । वैशेषिक जो यह मानते हैं कि विशेष तो नित्य द्रव्य वृत्ति है-सदा द्रव्य में रहते हैं तथा अन्त्य है-सबके अंत में रहते हैं । नित्य द्रव्य चार प्रकार के हैं-परमाणु, मुक्तात्मा और मुक्तमन । इनमें विशेष विद्यमान रहता है । यह कथन नियुक्तिक है-युक्तिशून्य है । अपकर्णयित्व-अश्रवणीय है और केवल उन द्वारा की गई व्याख्या है । वैशेषिक दर्शन में समवायनामक एक पदार्थ माना गया है । वहां कहा जाता है कि अयुक्तसिद्ध-परस्पर एक दूसरे के बिना नहीं रहने वाले आधार आधेयभूत जो पदार्थ है, उनमें जो प्रतीति का हेतु है, उनकी जो प्रतीति कराता है वह समवाय है । वह नित्य है, एक है । उसको नित्य मानने से जितने समवायी हैं वे सभी नित्य माने जायेंगे । यदि समवायियों को अनित्य माना जाय तो समवाय भी अनित्य सिद्ध होगा क्योंकि समवायी ही उसका आधार है। समवाय के एकत्व के कारण-समवाय एक है । ऐसा माना जाने से सभी समवायी भी एक माने जायेंगे-यह कठिनाई पैदा होगी । यदि समवायियों को अनेक कहा जाय तो समवाय भी अनेक होंगे । वैशेषिक दर्शन में समवाय को संबंध स्वीकार किया गया है । संबंध द्विष्ठ होता है-दो में रहता है। अतः दण्ड और दण्डी-दण्डधारी की तरह भिन्न भिन्न होने से उसके आश्रयभूत पदार्थयुत सिद्ध होते हैं-दोनों मिलकर सिद्ध होते हैं, वे अयुत सिद्ध नहीं होते । वीरणों से-लम्बे तृण आदि से कट-चटाई की उत्पत्ति होने पर वीरण रूप को नाश और कट रूप से उत्पाद होता है । दूध और दही के अन्वित होने की तरह यह है। इस प्रकार वैशेषिक दर्शन में उस द्वारा स्वीकृत पदार्थों की व्यवस्था सम्यक् घटित नहीं होती। अब सांख्य दर्शन के तत्त्वों का निरूपण किया जाता है । सांख्य दर्शन के अनुसार प्रकृति तथा आत्मा या पुरुष के संयोग से सृष्टि की उत्पत्ति होती है । सत्वगुण, रजोगुण तथा तमोगुण की साम्यावस्था को प्रकृति कहा जाता है । प्रकृति से महत्-बुद्धि की उत्पत्ति होती है । महत् से अहंकार, अहंकार से एकादश इन्द्रिय एवं पांचतन्मात्राएं तथा पांच तन्मात्राओं से पांच महाभूतों की उत्पत्ति होती है । पुरुष-आत्मा का स्वरूप चैतन्य है । वह अकर्ता-कर्तृत्वयुक्त नहीं है । निर्गुण-गुणरहित है तथा भोक्ता है । जैन दर्शन के अनुसार कहते हैंसत्त्व आदि गुण जो परस्पर विरुद्ध हैं, प्रकृत्यात्मक है, किसी नियामक गुणी के बिना एकत्र नहीं हो सकते। जैसे कृष्ण श्वेत आदि गुण नियामक के बिना एकत्र नहीं होते। महत् आदि विकारों के जन्य होने पर प्रकृति में विषमता उत्पादन हेतु सांख्यदर्शन में कोई हेतु नहीं माना गया है । इसलिये उसमें-प्रकृति में अपने अतिरिक्त अन्य वस्तु की उत्पत्ति नहीं हो सकती-विषमता निष्पन्न नहीं हो सकती । आत्मा का अकर्तृत्व मानने के कारण वह अकिञ्चित कर है-कुछ नहीं कर सकता । यदि प्रकृति में स्वभावतः वैषम्य है, यों माना जाय तो वह निर्हेतक होगा। ऐसी स्थिति में सत्व-पदार्थ या तो नित्य होंगे अथवा असत्व-अनित्य होंगे। कहा है-यदि कि अन्य हेतु के बिना ही प्रकृति में विषमता का उत्पन्न होना स्वीकार किया जाय तो सभी पदार्थ सत् होंगे या असत् होंगे क्योंकि हेतु की अपेक्षा से ही पदार्थ सत् होते हैं तथा कभी सत् नहीं होते हैं । महत् तथा अहंकार संवेदन से भिन्न नहीं है क्योंकि मैं सुखी हूं, मैं दु:खी हूँ ऐसा जो ज्ञान है वही बुद्धि अध्यवसाय या अहँकार है । वे-बुद्धि एवं अहंकार चिद्रूप होने के कारण आत्मगुण हैं । वे जड़ प्रकृति के विकार नहीं है-उससे उत्पन्न (540)
SR No.032440
Book TitleSutrakritang Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSudarshanlal Acharya, Priyadarshan Muni, Chhaganlal Shastri
PublisherShwetambar Sthanakvasi Jain Swadhyayi Sangh
Publication Year1999
Total Pages658
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_sutrakritang
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy