SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 109
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The translation preserving the Jain terms is as follows: Now the Aagamakara (scriptural author) generally propounds the doctrines of all those who believe in Ekantavada (absolutism) as being defective - The persons who believe in other philosophical systems praise, describe and support their own philosophies, and criticize, condemn and denigrate the statements and views of others. For example, the followers of the Samkhya philosophy criticize the Buddhists who believe in the origination, production and dissolution of all substances. Similarly, the Buddhists also criticize the Samkhyavadins. They say that what is eternal cannot perform any activity, nor can it do so successively or simultaneously. In the same way, other philosophers also behave, it should be understood. The word 'tu' (but) used here indicates distinction and different order. These different philosophers praise their own philosophies and censure, condemn or denigrate the arguments of others. While doing so, they behave like scholars harboring mutual animosity. They propound specific arguments in support of their theoretical standpoints. In doing so, these theorists get deeply entangled in various ways in this world of four-fold destiny (Chaturgatimaya Samsara) which is full of diverse and strong bondages. They keep revolving in this Samsara forever. Ahavaram purakkhayam kiriya vaidarisanam | Kammachintapanatthanam samsarassa pavaddhanam || 24 || Translation - There is also another previously proclaimed doctrine of the Kriyavadins (ritualists). The contemplation on karma (karmic activity) is neglected or ignored by them. Their view leads to the perpetuation of the cycle of Samsara (transmigration). The commentary explains that the Aagamakara is now presenting another philosophical view, that of the Kriyavadins, after dealing with the views of those who believe in Ekantavada. The Kriyavadins consider ritual activity as the primary means of liberation, but they have neglected the contemplation on karma. Therefore, their doctrine leads to the continuation of the cycle of Samsara.
Page Text
________________ स्वसमय वक्तव्यताधिकारः टीकार्थ - आगमकार अब सामान्यतः उन सभी मतवादियों के सिद्धान्तों को, जो ऐकान्तिकता में विश्वास करते हैं दोषयुक्त बताने हेतु प्रतिपादन करते हैं - ___ अन्यायन्य दर्शनों में विश्वास करने वाले व्यक्ति अपने अपने दर्शनों की प्रशंसा करते हैं, वर्णन करतेहैं तथा समर्थन करते हैं, दूसरों के वचनों की, मन्तव्यों की निन्दा करते हैं । उदाहणार्थ-समग्र पदार्थों के आविर्भाव-उत्पत्ति तथा तिरोभाव विलय में विश्वास करने वाले सांख्य दर्शन के अनुयायी बौद्धों की निन्दा करते हैं, जो सब पदार्थों को क्षणिक तथा निरन्वय-आगे पीछे के सम्बन्ध से रहित विनश्वर मानते हैं । बौद्ध भी सांख्यवादियों की निन्दा करते हैं । वे कहते हैं कि जो पदार्थ नित्य है, वह अर्थ क्रिया नहीं कर सकता, न तो वह क्रमशः वैसा कर सकता है और न युगपत-एक साथ ही वैसा कर सकता है । इसी प्रकार अन्य दर्शनवादी भी करते हैं, ऐसा समझना चाहिये । यहां पर आया हुआ 'तु' शब्द अवधारण और भिन्न क्रम का सूचक है । वे विभिन्न मतवादी अपने अपने दर्शनों की प्रशंसा करते हैं तथा अन्यों के वादों की विगर्हणा-निन्दा या अवहेलना करते हैं । ऐसा करतेहुए वे परस्पर विद्वेष करतेहुए विद्वानों के समान आचरण करते हैं । वे अपने सैद्धान्तिक पक्ष के समर्थन में विशिष्ट युक्तियां प्रतिपादित करते हैं, ऐसा करने वाले वे सिद्धान्तवादी इस चतुर्गतिमय-चार गतियों से युक्त संसार में विविध प्रकार से अनेक तरह से गाढ़ बंधनों में बंधते हैं । वे इस संसार में सर्वदा निवास करते हैं चक्कर काटते हैं। अहावरं पुरक्खायं किरिया वाइदरिसणं । कम्मचिंतापणट्ठाणं संसारस्स पवड्वणं ॥२४॥ छाया - अथाऽपरं पुराऽऽख्यातं क्रियावादिदर्शनम् । कर्मचिन्ताप्रनष्टानां संसारस्य प्रवर्धनम् ॥ अनुवाद - अन्य तीर्थकों में एक क्रियावादी दर्शन भी है वहां कर्म की चिन्ता-कर्मवाद विषयक चिन्तन प्रनष्ट है-उपेक्षित है, उस पर विचार नहीं किया जाता । उनका मत संसार को-आवागमन के चक्र को बढ़ाने वाला है। टीका - साम्प्रतं यदुक्तं नियुक्तिकारेणोद्देशकार्थाधिकारे कर्म चयं न गच्छति चतुर्विधं भिक्षु समय इति तदधिकृत्याह - अथेत्यानन्तर्ये, अज्ञानवादिमतानन्तरमिदमन्यत् पुरा पूर्वमाख्यातं कथितम्, किं पुनस्तदित्याहक्रियावादिदर्शनम्, क्रियैव चैत्यकर्मादिका प्रधानं मोक्षाङ्गमित्येवं वदितुं शीलं येषां ते क्रियावादिन स्तेषां दर्शनम् आगमः क्रियावादिदर्शनम्, किं भूतास्ते क्रियावादिन इत्याह-कर्मणि ज्ञानावरणादिके चिन्ता पालोचनं कर्म चिन्ता तस्याः, प्रणष्टा-अपगताः कर्मचिन्ताप्रणष्टाः यतस्तेऽविज्ञानाद्युपचितं चतुर्विधं कर्मबन्धं नेच्छन्ति अत:कर्मचिन्ताप्रणष्टाः, तेषाञ्चेदं दर्शनम् दुःखस्कन्धस्य असातोदयपरम्परायाः विवर्धनंभवति । क्वचित्संसारवर्धनमिति • पाठः तेह्येवं प्रतिपद्यमानाः संसारस्य बुद्धिमेव कुर्वन्ति नोच्छेदमिति ॥ टीकार्थ - नियुक्तिकार ने उद्देशक के अधिकार में जो यह प्रतिपादित किया कि भिक्षुओं के सिद्धान्तानुसार चार प्रकार के कर्म बंधन कारक नहीं होते । उसी संदर्भ को लेकर आगमकार यहां प्रतिपादित करते हैं - -810
SR No.032440
Book TitleSutrakritang Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSudarshanlal Acharya, Priyadarshan Muni, Chhaganlal Shastri
PublisherShwetambar Sthanakvasi Jain Swadhyayi Sangh
Publication Year1999
Total Pages658
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_sutrakritang
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy