________________
मस्तिष्क - रचना - सजगता के साथ की जाने वाली सभी क्रियाओं का निर्देशन मस्तिष्क से होता है। मस्तिष्क अनैच्छिक क्रियाओं का संचालक भी है। अन्तःस्त्रावी ग्रन्थियों के साथ इसका गहरा सम्बन्ध है।
मस्तिष्क को शरीर का टेलीफोन एक्सचेंज, सुपर कम्प्यूटर और एटॉमिक रिअक्टर कह सकते हैं। इसकी रचना तीन खरब न्यूरोन्स एवं उससे पांच या दस गुनी संख्या में रही धूसर रंग कोशिकाओं से होती है। मस्तिष्क की न्यूरोन्स संख्या न्यून या अधिक नहीं होती है। मस्तिष्क का वजन लगभग डेढ़ किलो ग्राम है। मस्तिष्क तीन भागों में विभक्त है- (1) अग्र मस्तिष्क, (2) मध्य मस्तिष्क, (3) पश्च मस्तिक ।
निम्नांकित चित्र से मस्तिष्कीय रचना और मस्तिष्कीय संचालन प्रणाली का सरलता से संबोध मिलता है
प्रमस्तिक ( दायां गोलार्थ )
शत्रु मस्तिष्क
मस्तिष्क चित्र
मस्तिष्क चित्र
परिपार्श्व अस्थि
परिपार्ध
शंखास्थि
अग्र अस्थि
अग्र खण्ड
-
शंख, खण्ड
अग्र मस्तिष्क- यह व्यक्तित्व, आचरण एवं संचालन का निर्वाहक है। इसका निम्नतम बायां हिस्सा हमारी वाणी का नियंत्रक केन्द्र है।
बृहद् मस्तिष्क- अग्र मस्तिष्क एवं मध्य मस्तिष्क मिलकर बृहद् मस्तिष्क बनाते हैं। मस्तिष्क का अधिकांश द्रव्य बृहद् मस्तिष्क में होता है। इसकी बाह्य रचना धूसर रंग के परत से और भीतरी रचना श्वेत रंग के ऊत्तकों से होती है। मस्तिष्क में
क्रिया और शरीर-विज्ञान
329