________________
भरत चरित
४०७
१०. वह हाथ जोड़कर बोला- मेरे में ज्ञान- अक्ल नहीं है। मैं बिना विचार किए बोल गया। होश - -हवाश के बिना यह बात निकल गई ।
११. भरतजी ने इसे समझाने के लिए सेवक पुरुष को बुलाकर कहा- नगरी के बाहर ले जाकर इसकी हत्या कर दो।
१२. यह सुनकर वह थर-थर कांपने लगा । मृत्यु से डर गया । कहने लगा- मेरा सारा धन ले लो, पर मुझे मारो मत।
१३. भरतजी ने कहा- ऐसे तो नहीं छोडूंगा। हां, छोड़ने का एक ही उपाय है। तेल से डबाडब भरा कटोरा लेकर चारों दिशाओं में बाजार में घूमो ।
१४. तेल का एक टपका भी नहीं गिराए, कुशलतापूर्वक लौट आए तो तुम्हें जीवित छोड सकता हूं। और कोई उपाय नहीं है ।
१५. उसने कहा- चाहे जीवित रखो, चाहे मार डालो। यह तो मेरे से असंभव है । पर किसी ने सलाह दी कि तू मानले, भरतजी के वचन को स्वीकार करले ।