________________
13. अद्य अनेन मार्गेण यास्यामि-आज इस मार्ग से जाता हूँ। 14. तेन अद्भुतम् आलेख्यं निर्मितम्-उसने अद्भुत तस्वीर बनाई। 15. सः भारवाहकः कुत्र अस्ति येन तव पेटकः नीतः-वह कुली कहाँ है जिसने
तेरा ट्रंक उठाया ?
शब्द तडागः-तालाब । उत्कण्ठे-समीप । समीपम्-पास। प्रभूतम्-बहुत । तृणम्-घास। खगः-पक्षी।
वाक्य 1. एकदा कश्चिद् बालकः तडागस्य समीपं गतः-एक बार कोई बालक तालाब
के पास गया। 2. तेन बालकेन तत्र तडागे एकः मण्डूकः दृष्टः-उस बालक ने वहाँ तालाब में
एक मेंढक देखा। 3. जलपानार्थं तत्र एकः बलीवर्दः अपि आगतः-पानी पीने के लिए वहाँ एक बैल
भी आया। 4. तेन वृषभेण प्रभूतं जलं पीतम्-उस बैल ने बहुत जल पिया। 5. तेन बालकेन तस्मै वृषभाय भक्षणार्थं तृणं दत्तम्-बालक ने उस बैल को खाने
के लिए घास दी। 6. तत् तृणं तेन वृषभेण शीघ्रमेव भक्षितम्-वह घास उस बैल ने जल्दी से खा
ली। 7. पश्चात् तत्र एकः खगः आगतः-फिर वहाँ एक पक्षी आ गया। 8. तस्मै केनचिद् एकः मोदकः दत्तः-उसको किसी ने एक लड्डू दिया।
संख्यावाचक शब्द
एका
पुल्लिंग
स्त्रीलिंग नपुंसकलिंग 1. एकः (एक)
एकम् 2. द्वौ (दो) . 3. त्रयः (तीन) तिस्रः
त्रीणि 4. चत्वारः (चार)
चतस्रः
चत्वारि नीचे दिए हुए शब्दों के पुल्लिंग, स्त्रीलिंग तथा नपुंसकलिंग में एक जैसे ही 136 रूप होते हैं।