________________
पाठ 2
निम्नलिखित शब्द याद कीजिए
शब्द
गृहम् - घर को । नगरम् - नगर को । ग्रामम् - गांव को । आपणम् - बाज़ार को । पाठशालाम्-पाठशाला को । उद्यानम् - बाग़ को ।
वाक्य
1. त्वं कुत्र गच्छसि - तू कहां जाता है ? 2. अहं गृहं गच्छामि - मैं घर को जाता हूं । 3. सः कुत्र गच्छति - वह कहां जाता है ?
4. सः ग्रामं गच्छति - वह गांव को जाता है ।
5. त्वं पाठशालां गच्छसि किम् - तू पाठशाला को जाता है क्या ? 6. सः उद्यानं गच्छति किम्-वह बाग़ को जाता है क्या ?
7. किं सः ग्रामं गच्छति-क्या वह गांव को जाता है ?
8. किं त्वम् आपणं गच्छसि - क्या तू बाज़ार को जाता है ? 9. यत्र त्वं गच्छसि - जहां तू जाता है ।
10. तत्र अहं गच्छामि - वहां मैं जाता हूं । 11. यत्र सः गच्छति - जहां वह जाता है
1
12. तत्र त्वं गच्छसि किम्-वहां तू जाता है क्या ?
शब्द
यदा - जब । कदा - कब । सदा-सदा, हमेशा। सर्वदा-सदा, हमेशा। सदैव- हमेशा।
तदा-तब ।
अब नीचे लिखे हुए वाक्यों को याद कीजिए। यदि आपने पूर्वोक्त वाक्य याद किए हों तो ये वाक्य आप स्वयं बना सकते हैं
वाक्य
1. कदा सः नगरं गच्छति-कब वह नगर को जाता है ?
2. यदा सः ग्रामं गच्छति-जब वह गांव को जाता है। 3. अहं सदैव पाठशालां गच्छामि - मैं हमेशा पाठशाला जाता हूं
1
11