________________
प्राण- केन्द्र प्रेक्षा
दस प्राणों के केन्द्र हमारे मस्तिष्क में विद्यमान हैं
१. स्पर्शनेन्द्रिय प्राण- ज्ञान केन्द्र और शांति केन्द्र के
मध्य |
२. रसनेन्द्रिय प्राण–बृहद् मस्तिष्क और लघु मस्तिष्क के संधि स्थल से थोड़ा-सा ऊपर ।
குழு முரு
३. घ्राणेन्द्रिय प्राण - चाक्षुष केन्द्र की सीध में दाएं भाग में । ४. चक्षुरिन्द्रिय प्राण- ज्ञान केन्द्र के पीछे बृहद् मस्तिष्क के
अंत में ।
1
५. श्रोत्रेन्द्रिय प्राण - कनपटी की सीध में ।
६. मन प्राण- ज्ञान केन्द्र ।
७. भाषा प्राण - रसना केन्द्र के नीचे ।
८. शरीर प्राण - मस्तिष्क का बिल्कुल सामने का भाग
(फ्रन्टल लॉब)।
६. श्वासोच्छ्वास प्राण - मेडूला ओबलोंगाटा (लघु मस्तिष्क के नीचे और सुषुम्ना शीर्ष के ऊपर) ।
१०. आयुष्य प्राण- हाइपोथेलेमस (शांति केन्द्र) की सीध
में, भीतर गहरे में ।
इन प्राण - केन्द्रों की क्रमशः प्रेक्षा करें।
२५ दिसम्बर
२००६
३८५