________________
वाक्यरचना बोध
वर्णेन गौरः।
प्रयोगवाक्य कविता शंकुलया पूगफलं कर्तति । दण्डेन बालकः कं अहनत् ? गणेशः परशुना वृक्षं छिनत्ति । सैनिक: जनान् गुल्मिकाभिः हन्ति । योद्धा युद्धे कृपाणेन शत्रोः शिरः अभिनत् । क्रोशेन दशवकालिकोऽधीतः। पुत्रेण साकं, समं, साधं, अमा, युगपत् वा सोऽत्र आगमत् । कर्णेन 'बधिरः कोऽस्ति ? सोहनः स्वभावेनोदारः आसीत् । अलं तव सेवया । माता पुत्रं अत्यजत् । सा इखं चूषति । बालः पूषति । चौरः धनं मूषति । कमला भूषति ।
संस्कृत में अनुवाद करो तुम कैंची से क्या करते थे ? सुरेन्द्र लाठी से गाय को मार रहा था । सिपाही बंदूक से गोली छोड़ रहा था। नरेन्द्र चाकू से क्या कर रहा था ? वीणा धागे से कपड़ा सीयेंगी । भारतीय सैनिकों ने तोप से कितने सैनिकों को मारा ? माता संडासी से बर्तन पकड़ रही थी। सैनिक टैंक से वायुयान गिराना सीख रहा है। शत्रु ने दुधारी तलवार से कितने सिर काटे ? राम ने धनुष से बाण छोड़ा। युद्ध में सैनिक के पास पिस्तौल, बन्दूक, मशीनगन, बंब, राईफल, फलक, कटार आदि के साथ अनेक शस्त्र होते हैं। म्यान में तलवार रखो। कसाई ने छुरे से बकरे को मार दिया। जटा से संन्यासी ज्ञात होता है। मोहन ने नगर को क्यों छोड़ा ? लड़की आम चूसती है। बालक का शरीर बढ़ता है। तुमने किसकी चोरी की ? मुनियों में आचार्य अलंकृत होते हैं। रजोहरण से जैन साधु की पहचान होती है। गुरु शिष्य के साथ आज कहां गये ? शत्रु आंख से काना है। धनपाल कान से बहरा है। पशु पैर से लंगड़ा है। निर्मल स्वभाव से सज्जन है।
अभ्यास १. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करो
सविता दोरकात् किं करिष्यति ? पितामहः सहोदरात् साकं अमा वा कुत्र अगमत् ? भिक्षुकः नयनात् काणोऽस्ति । किं तस्मात् कार्यात् ?
अलं गमनात् । धनात् भवतु । २. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो___ अन्तरेण, अन्तरा, अलम्, अमा, सूचिः, असिपुत्री। ३. तृतीया विभक्ति कहां होती है ? भाववाच्य में, कर्तृवाच्य में या कर्म
वाच्य में ? ४. इत्थंभूतलक्षण और अपवर्ग किसे कहते हैं ? प्रत्येक के दो-दो उदा__हरण दो। ५. नीचे लिखे शब्दों में किस-किस नियम से तृतीया विभक्ति होती है