________________
वाक्यरचना बोध
बैठे हैं। नब्बे आदमी आज यहां आये थे। इस विद्यालय में सौ बालक और दो सौ बालिकायें पढ़ चुकी हैं। भगवान महावीर के चौदह हजार साधु थे। दो सौ करोड़ रूपये भी एक वर्ष में खर्च करना सरकार के लिए कठिन नहीं
अभ्यास १. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करोतव एकः भगिनी अस्ति । मम तिस्रः पितृव्याः सन्ति । चतस्रः पुरुषाः कुत्र गमिष्यन्ति । पंच छात्रः मम पार्वे अपठन् । अस्मिन् वृक्षे दश विहगः अतिष्ठन् । विंशतिः स्त्री कूपे जग्मुः । अस्मिन् कार्ये पंचशतपुरुषाः
रताः सन्ति । २. विंशति से आगे की संख्या और सौ से पहले के लिए कौन-कौन से नियम
३. कौन सी संख्या के दो-दो रूप बनते हैं ? ४. संख्यावाची शब्दों में कौन से शब्द स्त्रीलिंग है और कौन से पुल्लिग
और कौन से त्रिलिंगी। ५. नीचे लिखी संख्या के लिए संस्कृत में क्या शब्द हैं। तेरह, नियासी, पचाणव, पचपन, पद्म, दो सौ, तीन सौ, पैंतीस, अठारह,
छव, पैंसठ; सत्तावीस। “६. दधि और वारि शब्दों के रूप लिखो। ४७. वाछि धातु के रूप लिखो।