________________
पूर्वकालिक क्रिया २ (क्त्वा, णम्)
२७७
रात्रि में बार-बार जाग करके भी राजा चौर को नहीं पकड सका । तत्त्व को बार-बार जान करके भी नीता दूसरों को बता नहीं सकी । भैसे की बारबार हिंसा करके कालसौकरिक ने दुष्कर्मों का अर्जन किया था । बार-बार सो करके रोगी थक गया। जिनेश्वर देव की बार-बार स्तुति करके उसने पापों को नष्ट कर दिया। हम दोनों के बीच में बार-बार बोल करके उसने काम बिगाड दिया । गायों को बार-बार दुह करके ग्वाला थक गया।
अभ्यास १. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ
तरबूज, अखरोट, काजू, मखाना, मुनक्का, पोस्ता, खुमानी, चिरौंजी, फालसा। २. निम्नलिखित णम् प्रत्ययान्त शब्दों का अर्थ बताओ और उन्हें वाक्यों में प्रयुक्त करो
रोदं रोदं, शायं शायं, जागरं जागरं, स्तावं स्तावं, वाचं वाचं । ३. ७३४ से ७३६ तक के नियमों के अन्तर्गत आई हुई धातुओं के णम् प्रत्ययान्त शब्दों का अपने वाक्यों में प्रयोग करो।