________________
अनट, खल प्रत्यय
२७१
साधना के क्षेत्र में पाप से डरना जरूरी है । विवाह के समय लडकियों का नाचना अच्छा नहीं है। मदन का लिखना साफ है। संदीप के दादाजी का भोजन खाने का समय निश्चित है । तुम ईश्वर का स्मरण क्यों करते हो ? तुम्हारा बैठना उचित नहीं है। कार्यकर्ताओं का कार्य करने का ढंग अच्छा होना चाहिए । ज्ञान का दान देना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है । चौर को पकडना सहज नहीं है। सुशील का पढना स्पष्ट नहीं है । गोष्ठी में तुम्हारा बोलना जरूरी था । सीता का हरण करना रावण के लिए शुभ नहीं था। ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत कठिन कार्य है।
अभ्यास १. निम्नलिखित धातुओं के अनट् प्रत्यय के रूप बताओ और उन्हें वाक्यों
में प्रयुक्त करो__ गम्, रुद्, शी, आस्, ष्टु, भी, बुध, तन्, पिष् । २. खल् और अनट् प्रत्यय के बारे में तुम क्या जानते हो ?