________________
२६२
वाक्यरचना बोध
रसगुल्ले में क्या अंतर है ? रमेश शक्करपारा और बालूशाही नहीं खाता है । मलाई कौन खा गया ? भाभी देवर को रबडी, कलाकंद, और पपडी खिलाती है । सुरेश को घेवर और खाजे अच्छे नहीं लगते । मुरब्बा अनेक प्रकार का होता है ? श्याम बाजार से कितने मोहनभोग लाया है ? लोग सर्दी में गजक खाते हैं।
भाव में वाक्य बनाओ राम वन में गया। उसने क्या पूछा था ? सुशीला क्या कहेगी ? धर्मेश ने अच्छी तरह सुना। मैंने कहा पर उसने नहीं सुना । वह घोडे से गिरा पर भाग गया । वह चोर से डर गया। गांव से दूर स्कूल उपयोगी होती है । धन से अधिक चरित्र मूल्यवान् होता है । डाकुओं ने ग्राम में प्रवेश किया। सोमवार से वह यहां नहीं है । प्यासी धरती वर्षा से शांत हो गई।
अभ्यास १. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ
इमरती, बालूशाही, मलाई, घेवर, जलेबी, मुरब्बा । २. भाव में वाक्य बनाने के लिए क्या ध्यान में रखना चाहिए ? ३. भाव में कौन-कौन से प्रत्यय होते हैं ? प्रत्येक का एक-एक उदाहरण लिखो?