________________
खश् और णिन् प्रत्यय
२४३ करिष्यति ? नापितस्य पार्वे एक क्षुरं एका च कर्तनी स्तः । वृद्ध ! तव सूचिका क्वापतत् ?
संस्कृत में अनुवाद करो नाई बाल काटने की मशीन से बाल काटता है। महेन्द्र उस्तरे का क्या करेगा ? सुरेन्द्र सेफ्टीरेजर से स्वयं दाढी बना लेता है। भाभी कपड़ों को धोकर नील लगाती है । सोहन वस्त्रों पर आयरन करता है। तेली कोल्हू के द्वारा तिलों से तैल निकालता है। फैक्ट्री में कितने मिस्त्री हैं ? अहमदाबाद में कपड़े की कितनी मिलें हैं ? बढई छेनी से लोहा काटता है और बर्मा से लकडी में छेद करता है। रमा सुई से कपडा सीती है । मोहन जूते पर पालिश करता है। मोची के पास जूते सीने की सुई है । रमेश के पास चप्पल नहीं है।
णिन और खश प्रत्यय के प्रयोग करो राहु चन्द्रमा को ग्रसता है। सूर्य को न देखने वाली राजकन्या कैसे स्वस्थ हो ? बालक (स्तनंधयः) माता का दूध पीकर बडा होता है । रमा स्वयं को विदुषी मानती है । स्वयं को पण्डित मानने वाला मोहन भी पराजित हो गया।
अभ्यास १. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ
सेफ्टीरेजर, कोल्हू, छेनी, पालिश, भडभूजा, ब्लेड, उस्तरा, चप्पल । २. कर्म उपपद में होने पर मन्यते धातु से कहां खश् प्रत्यय और कहां णिन् _प्रत्यय होता है ? दोनों के विग्रह में क्या अंतर है ? ३. किन-किन धातुओं के योग में कहां-कहां खश् प्रत्यय होता है ?