________________
णक, तृच्, तृन् प्रत्यय
२३७
है ? इस पुस्तक का पढने वाला कौन है ? ग्रन्थ का रचने वाला ग्रन्थ बनाता है। जीतने वाला राजा शत्रुओं को जीतता है। धन हरण करने वाला किसका धन चुराता है ? दूध पीने वाला बालक कहां है ? तुम्हारे गांव कौन जाने वाला है ? अर्हत् की सदा स्तुति करने वाला कर्मों को तोडता है । भोजन करने वाले कब आयेंगे ? पढने वाले छात्र व्यर्थ बातें नहीं करते । रोने वाले बालक को कौन चुप करेगा ? आगम जानने वाले मुनि से आगम पढो। रात भर जागने वाला व्यक्ति कौन है ? सेठ के पुत्र को मारने वाला कौन है ? सोने वाले बालक को कौन जगायेगा ? स्थिर बैठने वाला ध्यान करें। स्पष्ट बोलने वाला भाषण दें।
णकप्रत्यय का प्रयोग करो गाय को दुहने वाला कहां है ? बच्चों को डराने वाला कहां छिप गया ? ज्ञान देने वाले का सम्मान करो। धन को नष्ट करने वाला दरिद्र हो गया । तत्व को जानने वाले कितने व्यक्ति हैं? गुरु के वचन को मानने वाला विकास करता है।
अभ्यास १. तृच और तन में अर्थ भेद के सिवाय और क्या अन्तर है ? २. णक, तृच्, तृन् प्रत्ययों के स्त्रीलिंग में यथेष्ट प्रयोग करो और बताओ
कि इनको पुल्लिग से स्त्रीलिंग बनाने की क्या विधि है ? ३. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करो___ पापं हन्तार: मुनिः मुक्तिं लभते । अस्मिन् विद्यालये प्राकृतं अध्येता कियन्तः छात्राः सन्ति ? आत्मानं बोद्धा सर्वं विदन्ति । आगमरहस्यं ज्ञायकाः कुत्र निवसन्ति ? अन्नं पेषकाः अधुना किं कुर्वन्ति ? धनं चोरकान् नृपः दंडयति । अतिमिष्टान्नं अत्तार: रुग्णो भवन्ति । विहारं कीन् साध्वी: वन्दस्व । मम पुस्तकं हर्ता किं त्वं जानासि ? गां दोग्ध्रीं
स्त्री कदा आगमिष्यति ? ४. निम्नलिखित धातुओं के णक और तृच् प्रत्ययों के रूप बताओ
रुद्, कृ, हन्, विद्, आस, ब्र दुह , नश्, प्रच्छ्, भिद् । ५. निम्नलिखित शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करोयायकः, अध्यायकः, रोदिता, वेत्ता, दायकः, ज्ञाता, हारकः ।