________________
१७२
वाक्यरचना बोध
(ग्रीह्यादिभ्यस्तौ ८।१।१२ से)।
नियम ४४७-(तदस्य संजातं तारकादिभ्यः इतः ७।४।३१) तारक आदि शब्दों से षष्ठी के अर्थ में इत प्रत्यय होता है, वह शब्द उसमें पैदा हुमा होना चाहिए। तारकाः संजाताः अस्य-तारकितं नभः । पिपासितः, बुभुक्षितः, पुष्पितः, फलितः, हर्षितः, गर्वितः, उत्कर्षितः ।
प्रयोगवाक्य तपस्विनः शांताः भवेयुः । मायावी किं किं पापं न करोति ? ज्ञानवती गुणवती विद्यावती च भार्या लब्ध्वा प्रकाश: मुमुदे । मरुत्वान् विद्युत्वान् च अयं प्रासादः । दण्डिनं दृष्ट्वा चौरोऽधावीत् । प्रणयिनां स्नेहं को ज्ञातुं शक्नोति ? आचार्यः कृपालुरस्ति । दन्तुरोऽयं पुरुषः कुत्र गच्छति । पिपासितं बुभुक्षितं च बालं दृष्ट्वा जननी अवोचत् । पुष्पितं फलितं च वृक्षं द्रष्टुं छात्राः वर्नेऽगमन् । आचार्यस्य प्रवचनं श्रुत्वा हिंस्राः आजीवनं हिंसां अमुचन् । भगिनी भ्रातरं पत्रे कि अलिखत् ? सुधा साध्वी प्रश्नं पृच्छति । साधवः नारी: नं वापवरूप बनाकर जनता को खुश कर रहा था तुम्हार नगर न पात बनाने वाला कौन है ? भार उठाने वाला इस भार का कितना रुपया लेंगा ? मदारी क्या कर रहा है ? महावीर की प्रतिमा बनाने वाला कुशल कलाकार कहां है ? मोची से जूते कब लाओगे ? संपेरे ने कितने सांप पकडे हैं ? हस्तरेखा देखने वाले ने मुझे कहा कि तुम जीवन में प्रगति करोगे ।
तड़ित के प्रत्ययों का प्रयोग करो विद्वान् व्यक्ति का सर्वत्र आदर होता है। मंत्री तपस्वियों का आदर करता है । राजा बुद्धिमानों को पुरस्कार देता है । मायावी बहुत पापों का का अर्जन करता है। छत्र वाले और डंडे वाले व्यक्ति को किसने बुलाया है ? इस दुनियां में कौन सुखी है और कौन दुखी ? कंजूस का कोई सम्मान कलाकार कहा ह : मापात जूत फष लाजाग : सपर राग ता 110 हैं ? हस्तरेखा देखने वाले ने मुझे कहा कि तुम जीवन में प्रगति करोगे ।
तड़ित के प्रत्ययों का प्रयोग करो विद्वान् व्यक्ति का सर्वत्र आदर होता है । मंत्री तपस्वियों का आदर करता है । राजा बुद्धिमानों को पुरस्कार देता है । मायावी बहुत पापों का का अर्जन करता है। छत्र वाले और डंडे वाले व्यक्ति को किसने बुलाया है ? इस दुनियां में कौन सुखी है और कौन दुखी ? कंजूस का कोई सम्मान नहीं करता । वाचाल का कोई विश्वास नहीं करता।
- साधुओं का प्रवचन सुनकर नारायण ने मांस खाना छोड़ दिया। कमला ने मां की क्या लिखा था ? धर्मरुचि ने तुमसे क्या पूछा ? जैन मुनि हरियाली को नहीं छूते। सिंह ने गुफा में कब प्रवेश किया ? सीमा