________________
तद्धित ७ (इकण अधिकार)
१५५
को देखकर दुष्यन्त को शकुन्तला की याद आ गई। आजकल स्त्रियां लिपस्टिक, रूज़ और नेल पालिश का बहुत उपयोग करती हैं । लोग साबुन से शरीर और कपडे को साफ करते हैं । तुम ब्रुश से क्या करोगे ? सोहन को टूथपाउडर और दांत का ब्रश चाहिए।
तद्धित के प्रत्ययों का प्रयोग करो रमेश को दही से संस्कृत साग अच्छा लगता है। इस नगर में विद्या से संस्कृत व्यक्ति कितने हैं ? नौका से पार करने वाले व्यक्ति दूरदर्शी होने चाहिए। इस गांव में मयूर को मारने वाला व्यक्ति कौन है ? श्मसान में रहने वाला व्यक्ति निर्भीक होता है । धर्म का आचरण करने वाला व्यक्ति स्वर्ग जाता है । गण आचार्य से शोभित होता है।
धातु का प्रयोग करो सुधर्मा स्वामी ने भगवान महावीर की वाणी का आस्वादन किया था । तुम आचार्यश्री के वचनों का आस्वादन करो। सुशील ने घर क्यों छोडा ? पाप से डरो । रमेश चूहे से डरता है।
अभ्यास १. हिंदी में अनुवाद करो
अस्यां नगर्यां कियन्तः अश्विकाः, रथिका:, हास्तिकाश्च वसन्ति । दाधिक व्यञ्जनं बहुभ्य: रोचते । शाकुनिकः कदा आगमिष्यति ? आचार्यस्य नैकटिको भिक्षुः कुत्र अव्रजत् ? तस्याः वास्त्रयुगिकं शरीरं विलोक्य स:
मुग्धोऽभवत् । २. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो और बताओ कौन सा
प्रत्यय किस अर्थ में हुआ हैपैप्पलिकम्, औपाध्यायिकः, दृतिकः, शाकटिकः, प्रास्थिकम्, चामरिकः,
आधर्मिकः । ३. नीचे लिखे शब्दों के अर्थ बताओअंगुलीयकम्, ललाटाभरणम्, ओष्ठरञ्जनम्, फेनिलः, रोममार्जनी, दंतपेष्टकम् पादाभरणम् । ४. लिह, ओहांक और भी धातु के तिबादि, णबादि और स्यदादि के रूप लिखो।