________________
वाक्यरचना बोध
धातु का प्रयोग करो - शीला वस्त्रों को कब साफ करेगी ? उसने पापों की आलोचना करके अपनी आत्मा को साफ कर लिया। जिसने आत्मा को जान लिया उसने सब कुछ जान लिया । बालक को किसने मारा ? तेरापंथ में आठ आचार्य हो गये हैं । आचार्य तुलसी नवमें आचार्य हैं ।
अभ्यास १. हिंदी में अनुवाद करोपार्षदः मृदुव्यवहारेण जनान् आकर्षन्ति । वैकथिकाः स्वसमयं न सार्थकीकुर्वन्ति । पांचालप्रदेशे बहूनि गोधूमशाकिनानि सन्ति । विनयचञ्चुः खेतसीस्वामी तेरापंथस्य गौरवः आसीत् । अयं मम शिष्यचरोऽस्ति । २. निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करो और बताओ किस अर्थ में कौन सा प्रत्यय हुआ है ? स्वीयः, तिलपेजः, विद्याचणः, सभ्यः, अविपट: आढ्यचरः । ३. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ___ अफसर, संचालक, सूचना, न्याय का बडा अफसर, वारिस्टर, मजिस्ट्रेट ।
४. मृज्, विद् धातु के तुबादि के रूप और हन् और अस् धातु के द्यादि के - रूप लिखो। ५. नीचे लिखे अर्थों में कौनसा प्रत्यय होता है ?
भूतपूर्व, पुरीष, भ्राता, देवता।