________________
तद्धित (२) समूह
१३७ संस्कृत में अनुवाद करो विजय की घडी कहां खो गई ? टाईपराईटर तुम्हें क्या कहता था ? विमला का टेलीफोन आज क्यों नहीं आया ? थर्मामीटर से बुखार देखो। दूरबीन से दूर की वस्तु साफ दिखाई देती है। जैन विश्व भारती में एक प्रेस भी है। मेरे घर में एक बिजली के पंखे की जरूरत है। किसने गीतिकाओं का रिकार्ड किया है ? रेडियो और लाउडस्पीकर की क्या उपयोगिता है ? कमेटी ने कितना चंदा इकट्ठा किया है ? तेरापंथ में आचार्य का चुनाव कौन करता है ? दीक्षार्थी के जुलूस में बहुत लोग थे । सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट किसको दी ? इस प्रस्ताव पर कितने वोट आये ? दादाजी ने ऐनक कब लगाया ?
तद्धित के प्रत्ययों का प्रयोग करो—कौवों में यह कौन सा पक्षी बैठा है ? ऊंटों का समूह कहां जा रहा है ? बैलों का समूह पानी पी रहा है। राजाओं का समूह युद्ध के लिए तैयार हो रहा है। इस गांव में वृद्धों का समूह निष्क्रिय है। मनुष्यों का समूह आज भगवान के दर्शन के लिए जा रहा है । वेश्याओं का समूह देश के लिए लज्जास्पद है।
____ धातु का प्रयोग करो--सुशील कब जगा ? दादाजी कब जगेंगे ? बच्चे यदि जग जाते तो पिता बाहर नहीं जाता। अपनी आत्मा पर शासन करो । मृदु बोलो । साध्वियां क्या बोलती थी ? कल कौन भाषण बोलेगा ?
अभ्यास १. हिन्दी में अनुवाद करो
आजकं कूपे व्रजति । कुर्कुरः आपूपिकममभक्षत् । कदारिके गौः प्राविशत् ।
आश्वस्य कोऽस्ति रक्षकः । वातूलः व्रजति । २. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो और बताओ किस शब्द से
कौन सा तद्धित प्रत्यय हुआ है ? राजन्यकम्, कावचिकम्, कैश्यम्, वात्सकम्, आजकम्, रथकट्या, वाडवम्, मौदकम् । ३. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ__ थर्मामीटर, रेडियो, लाउडस्पीकर, जुलूस, चुनाव, घडी। ४. जागृक्, शासुक् और वचंक् धातु के द्यादि और तुबादि के रूप लिखो। ५. समूह अर्थ में कौन-कौन से प्रत्यय किस-किस लिंग में व्यवहृत होते हैं ?
एक-एक उदाहरण लिखो।