________________
मैं मौन जगाने आया
मैं मौन जगान े आया,
रे भाई ! शांति जगान आया; जो कुछ तेरे पास पड़ा है,
[उसे] देन - दिखाने आया, रे माई ! शांति.....
छोड़ो इन शब्दों को छोड़ो, शोरों के नातों को तोड़ो, शब्द - शोर के पार बसा जो, उस से मिलान आया, रे भाई !
उस नीरव में शांति हस्ती, भरी है उसमें मौन की मस्ती; उस मस्ती से उठन े वाले,
गान सुनाने आया, रे भाई !
शांति
शांति
मौन नीरव है, ध्यान नीरव है, प्रेम का भी संधान नीरव है, उस (परम ) 'नीरव' में, रव के स्पंदन, विलीन कराने आया, रे भाई !
शांति
संत की अनुगूंज