________________
जैनधर्म की कहानियाँ भाग-६/५६
संघश्री : 'सर्वथा विरुद्ध' और 'कथंचित् विरुद्ध' का मतलब क्या है ?
अकलंक : जैसे कि चेतनपना और अचेतनपना अथवा मूर्तपना एवं अमूर्तपना – ये एक-दूसरे से सर्वथा विरुद्ध हैं। ये दोनों धर्म एक
-
वस्तु में नहीं रह सकते हैं। जो चेतन होता है, वह अचेतन नहीं होता । जो मूर्त है, वह अमूर्त नहीं होता। परन्तु नित्यपना और अनित्यपना - ये दोनों कथंचित् विरुद्ध धर्म हैं और ये दोनों एक ही वस्तु में एक साथ रह सकते हैं।
संघश्री : क्या नित्यपना और अनित्यपना, दोनों धर्म एक ही वस्तु में एक साथ रहते हैं?
अकलंक : जी हाँ ।
संघश्री : नहीं-नहीं, ऐसा नहीं हो सकता। एक वस्तु को नित्य कहना और उसी को फिर अनित्य कहना - यह तो 'स्ववचन बाधित' होगा ।