________________
दफा २७१ ]
दत्तक लेनेका फल क्या है
२६१
दफा २७१ दत्तकके बाद जब असली लड़के एकसे ज्यादा हों
तब दत्तकको कितना हिस्सा मिलेगा प्रश्न यह उपस्थित होता है कि, जब दत्तक लेनेके पश्चात् असली लड़के दो या तीन या अनेक पैदा होगये हों तो गोद लेने वाले पिताके मरनेपर उन पुत्रोंके बीच जायदाद किन हिस्सोंमें बॉटी जायगी?
(१) बङ्गाल स्कूल-बंगाल स्कूलके अनुसार हर एक असली लड़के को दत्तक पुत्रसे दूना हिस्सा मिलेगा यानी अगर दो लड़के और एक दत्तक पुत्र हो तो, कुल जायदाद पहिले पांच हिस्सों में बराबर विभाग करके दो, दो, हिस्से तो दोनों असली लड़कोंको,और एक हिस्सा दत्तक पुत्रको मिलेगा; एवं तीन असली लड़कोंके होनेपर जायदाद सात हिस्सों में विभाग करके तीनोंको दो, दो हिस्से तथा दत्तकको एक हिस्सा मिलेगा इसी तरह पर जितने असली लड़के होंगे उन सबको दो, दो, हिस्से मिलेंगे और दत्तक को एक हिस्सा । अर्थात् ३ हिस्सा मिलेगा।
(२) बनारस स्कूल--बनारस स्कूलके अनुसार हरएक असली लड़के को तीन हिस्से और दत्तकको एक हिस्सा मिलेगा यानी अगर दो असली लड़के होंगे तो जायदाद सात हिस्सोंमें बराबर तकसीम होकर दोनों पुत्रोंको तीन, तीन हिस्से और दसकको एक हिस्सा मिलेगा एवं तीन असली पुत्रोंकी मौजूदगीमें जायदाद दस बराबर हिस्सोंमें तकसीम होकर, असली तीनों पुत्रोंको, तीन तीन हिस्सोंमें और दत्तकको एक हिस्सेमें मिलेगी इसी तरहपर जितने असली लडके होंगे उन्हें हरएकको जायदाद तीन हिस्सों में मिलेगी तथा दत्तकको एक हिस्सेमें अर्थात् ! हिस्सा दत्तक को मिलेगा। .
(३) मदरास स्कूल --मदरास स्कूलके अनुसार हरएक असली लड़के को चार हिस्सा और दत्तक पुत्रको एक हिस्सा मिलेगा यानी अगर दो लड़के असली होंगे तो जायदाद नव हिस्सोंमें बराबर बांटी जायगी, उसमेंसे चार चार हिस्सा दोनों असली लड़कोंको मिलेगी और एक हिस्सा दत्तकको, अगर तीन असली लड़के होंगे, तो जायदाद तेरह हिस्सोंमें बराबर बांटी जायगी, फिर असली तीनों लड़कोंको चार चार, हिस्से और दत्तकको एक हिस्सा मिलेगा । अर्थात् ३ हिस्सा दत्तकको मिलेगा।
(४) बम्बई स्कूल--जैसा ऊपर मदरास स्कूल का हिस्सा बताया गया है उसीके अनुसार बम्बई स्कूलका हिस्सा माना गया है। यानी हरएक असली लड़केको जायदाद चार हिस्सोंमें मिलेगी तथा दत्तक पुत्र को एक हिस्सेमें।
हिन्दुस्थानके पश्चिमी हिस्सेमें कुछ कौमें ऐसी हैं जिनमें दत्तक पुत्रको हिस्सा पिताकी सम्पत्तिमें कभी एक तिहाई कभी एक चौथाई कभी आधा