________________
संस्कृत साहित्य का इतिहास
चाहिए । उन्होंने छन्दों के जो नाम रक्खे हैं, वे स्त्रियों के नाम के समान हैं । उन्होने छन्द का लक्षण और उदाहरण एक ही श्लोक में दिया है अर्थात् बही श्लोक छन्द का लक्षण है और वही उसका उदाहरण भी है । उनके दिए हुए छन्दों के नाम हैं - चंचलाक्षिका, कुटिलगति आदि । इससे ज्ञात होता है कि कालिदास से पूर्व काव्य - साहित्य पर्याप्त उन्नत अवस्था में था । कालिदास के काव्य-ग्रन्थों के असाधारण उत्कर्ष और मनोरमता ने उससे पूर्ववर्ती कवियों की रचनाओं को सर्वथा समाप्त कर दिया है ।
Rt