________________
पुराण
६५
वर्णन करता है । नीलमतपुराण काश्मीरी नागों के धार्मिक नेता राजा नील के सैद्धान्तिक उपदेशों का वर्णन करता है । इसमें काश्मीर के इतिहास का भी वर्णन है बृहद्धर्मपुराण का मत है कि कपिल, वाल्मीकि, व्यास और बुद्ध ये विष्णु के अवतार हैं । नेपाल की राजवंशावली का भी वर्णन पौराणिक साहित्य प्राप्त होता है ।