________________ इसमें है विज्ञान!!! ज्ञानीपुरुष से आत्मा-अनात्मा की लक्ष्मण रेखा समझ लेनी चाहिए। उनके स्पष्टीकरण त्रिकाल सत्य होते हैं। लाखों वर्षों के बाद भी वही का वही प्रकाश' रहता है। यानी कि यह सारा साइन्स है, विज्ञान है पूरा। मैं आज अट्ठाईस सालों से विज्ञान बता रहा हूँ, तो भी यह विज्ञान पूरा नहीं हुआ। यह सारा इस टेपरिकॉर्ड में रिकॉर्ड है / इसकी सब पुस्तकें छपेंगी। यानी यह तो बहुत बड़ा साइन्स है। हर रोज दो-तीन टेप निकलती ही रहती हैं। कितने ही वर्षों से बोल रहा हूँ। पूरे जगत् के कल्याण के लिए है यह सब। -दादाश्री आत्मविज्ञानी ‘ए. एम. पटेल के भीतर प्रकट हुए दादा भगवानना असीम जय जयकार हो ISHN97893212887-6 Rs701 9789382128076 Printed in India